भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए है। आज सुबह बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में खरीददारी से निफ्टी ने 8400 के महत्वपूर्ण स्तरो को भी पार किया है। आखिरी में सेंसेक्स 41 अंक की गिरावट के साथ 27645 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 8 अंक के दबाव के साथ यानी 0.10 फीसदी गिरकर 8365 के स्तर पर क्लोज हुआ है।
दिग्गज शेयरों के टूटने के साथ मिडकैप शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव बढ़ गया। बाजार में तेजी के समय मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। हालांकि, अंत में सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर कल के ही क्लोजिंग वाले स्तरों पर बंद हुआ लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में आज खरीदारी का रुझान रहा। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 11200 के करीब आकर बंद हुआ है।